Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
बक्सर में सरस्वती पूजा को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
बिहार: सरस्वती पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। नगर थानाध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकला गया, जिसमें पुलिस बल के जवानों ने भाग लिया।
यह फ्लैग मार्च मैच मॉडल थाना, पीपी रोड, मुनीम चौक, सिंडिकेट, गोलंबर और ज्योति चौक होते हुए नगर थाना पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।
नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस प्रशासन के इस कदम से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।