Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
BIHAR:जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के बाबानगर पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में चौथी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी, इस दौरान मची भगदड़ में भारी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल और सात लोगों की मौत हो गई है। मृतक में 6 महिला और एक पुरुष है। यह घटना रात्रि लगभग 2:00 बजे की है। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक हंगामा होता रहा।
वहीं घायल लोगों को जहानाबाद सदर अस्पताल एवं मखदुमपुर रेफरल अस्पताल के जिला गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पताल गंगा से जो सीढी जाती है, उसे सीढी पर भारी संख्या में श्रद्धालु चढ और उतर रहे थे ।इतना ही नहीं जो मंदिर के समीप सीढ़ी बनी हुई है, उस जगह पर कांवरियों के बीच किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई। जिसके बाद देखते ही देखते भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
मंदिर के पास स्थित पुलिस के जवानों ने इस दौरान हालात पर काबू पाने के लिए लाठी चलाई तो भगदड़ और भी बढ़ गई। भगदड़ होते ही इधर-उधर लोग रात्रि में भागने लगे। इस दौरान कई लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर जा रहे थे। जिसमें कई घायल और 7 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मंदिर तक जो सीढी जाती है। उस पर किसी प्रकार का कोई पुलिस जवानों की तैनाती नहीं की गई थी। पुलिस के जवान मंदिर के पास मौजूद थे, जबकि कई पुलिस के जवान पहाड़ी के नीचे बैठे थे। पूरी तरह से रास्ता स्काउट गाइड एवं एनसीसी के बच्चों के हवाले छोड़ दिया गया था।
बता दें कि विगत 2009 में भी बाबा नाथ मंदिर से पूर्व सीढ़ी पर भगदड़ मची थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।
फिलहाल जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन तत्पर होती तो घटना टाला जा सकता था। जिला प्रशासन वनावर में बेहतर पुलिस व्यवस्था करने का दावा करती है लेकिन यह दावा खोखला साबित हुआ।जदयु जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा का कहना है कि भगदड़ की स्थिति पैदा होने के कारण यह घटना घटी है