Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
बाराती बनकर पहुँची ED की टीम, की जा रही भाजपा विधायक के रिश्तेदार की राइस मील में छापेमारी
Bihar : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक के रिश्तेदार की राइस मिल में बिगत तीन दिनों से चल रही आयकर व ईडी की छापेमारी, आयकर व ईडी ने बाराती बनकर तीन दंर्जन से ज्यादा गाड़ियों से पहुंची पुर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित रिपु राज एग्रो प्राइवेट राइस मिल आमोदेई गॉव साथ मे एसएसबी के जवान 2 बस आई जो आयकर व ईडी की सुरक्षा के साथ मिल को चारों तरफ से घेरा बना लोगो की आवाजाही पर रोक लगा दिया है।रविवार को तीसरे दिन भी पूछताछ और छापेमारी चल रही है।वही जानकारी के अनुसार रिपु राज के CA के मोतिहारी आवास पर भी पूछताछ के लिए आयकर व ईडी पहुचीं थी।
आयकर व ईडी ने फिल्मी स्टाइल में बरात सजा गाड़ी से शुक्रवार को छापेमारी में पहुँचा।आयकर व ईडी के गाड़ी पर शादी ब्याह का अभिनाश संग नेहा का पोस्टर लगा पहुँचा था वही सहयोग में एसएसबी के जवान दो बस से पहुँचे जो राइस मिल में तैनात है आयकर व ईडी की सुरक्षा में तीसरे दिन रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अमोदेई गांव स्थित रिपुराज एग्रो प्रायवेट राइस मिल में शुक्रवार से लगातार ईडी व आयकर की टीम कागजो की जांच पड़ताल में जुटी रही।हालांकि इस जांच पड़ताल में टीम को कई सौ करोड़ की राजस्व चोरी की पुख्ता सबूत मिलने की चर्चा है तो वही मिल मालिक के एमडी रामेश्वर प्रसाद गुप्ता व उनके दो पुत्रों रिपु रमन व रिशु रमन से सत्र 2011-12 से लेकर अब तक हुए चावल व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी ली ।साथ ही रिपुराज मिल की आड़ में 2019-20में स्थापित तीनो मालिको के स्वमित्व वाले चार नए कम्पनी का भी निर्माण किया गया है ,जिसमे त्रिकाल एंड ब्रदर्स,माँ राधिका इंटप्राइजेज, माँ दिग्गा फ़ूड प्राइजेज तथा एम आर फ़ूडस कम्पनी का संचालन अपने परिजनों के नाम पर संचालित होते है ,और अलग अलग फार्म पर चावल का ही कारोबार करते है जिस सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।पूछताछ के दौरान टीम को मालिको से गोपनीय जानकारी हासिल हुई ।पूछताछ के दौरान ईडी टीम को चावल व्यवसाय के नाम पर हुंडी कारोबार में हजारों करोड़ की लेनदेन,मिल मालिकों के कर्मियों के बैंक अकाउंट में रुपया लेने को लेकर भी गहन पूछताछ चल रही है।वही जांच के दौरान मिल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी व लोडिंग वाहनों को बाहर निकाल कर मिल को बंद कर दिया गया है ,साथ ही मिल मालिक के प्रमुख कर्मियों से भी पूछताछ किये जाने की संभावना है ।वही छापेमारी व पूछताछ के दौरान एसएसबी जवानों की टुकड़ी मिल के चारो ओर से घेराबंदी कर आयकर व ईडी की सुरक्षा में जुटी है।कही से कोई भी आदमी या कर्मी न मिल कैम्पस में जा रहा है और न ही निकल रहा है ।वही रिपु राज ब्रांड का चावल नेपाल समेत देश के कई प्रान्तों में बेचा जाता है।भारत नेपाल सीमा क्षेत्र होने के कारण हुंडी ब्यवसाय भी इस इलाके में खूब होता है।