Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
बिग ब्रेकिंग: अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों पर किया ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की घटनास्थल पर हुई मौत
बिहार : पटना मे दानापुर मे पेठिया बाजार मे अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगो को जख़्मी कर दिया. जिसमे से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. दानापुर के ए एसपी भानुप्रताप सिंह के अनुसार जिन लोगो को गोली मारी गई उनका आपराधिक इतिहास है. जख़्मी का नाम रंजीत कुमार उर्फ़ दही गोप है जो पेठिया बाजार का ही रहनेवाला है.. जबकि इस घटना मे मृतक का नाम गोरख नाथ है. दही गोप को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. दही गोप के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है.