Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
BIHAR:जहां एक तरफ RJD के स्थापना दिवस पर लालू यादव बयान दे रहे हैं कि अगस्त तक केंद्र की सरकार गिर जाएंगी तो वहीं दूसरी तरफ हाजीपुर में पिता रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में चिराग पासवान विपक्ष पर गरजते दिखे रहे हैं.
दरअसल रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर हाजीपुर में LJP का कार्यक्रम था इस बीच चिराग पासवान कार्यक्रम में पहुंचे और पिता की प्रतिमा का माल्यार्पण कर मंच से राजनितिक दावे करने लगे.
विधानसभा चुनाव नितीश के नेतृत्व में
विधानसभा चुनाव को लेकर जहा एक ओर राजद दावा कर रही हैं कि विधानसभा में हमारी सरकार बनेगी तो वहीं चिराग पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर होगा और हम नितीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में चिराग
इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा के चुनाव से पहले पटना में अपनी पार्टी के शक्ति प्रदर्शन का एलान किया उन्होंने कहा कि 28 नवम्बर को पटना के गांधी मैदान को जनतंत्र से भर देंगे.
लोकसभा चुनाव में चिराग का रहा दमदार रोल
बता दें कि चिराग पासवान के राजनीतिक जीवन में पिछ्ला 3 साल बेहद उतार चढ़ाव वाला रहा और चाचा पारस से सियासी आदावत और पार्टी में टूट के बाद लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर ली.लोकसभा चुनाव में NDA में दमदार वापसी के साथ चिराग मोदी केबिनेट में शामिल हुए.
नहीं भूले चिराग चाचा की दिए चोट
लेकिन चिराग पासवान को चाचा पारस से मिला सियासी घाव को चिराग ने अब तक नहीं भूला है.शायद यही वजह है कि चिराग पासवान मंच से कहते दिखे की 3 सालो में जो खोया था आज सब कुछ पा लिया है.लेकिन ये कहते हुए चिराग पासवान चाचा पारस पर कटाक्ष करना नहीं भूले.