Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पर तंज
Bihar:बिहार में बढते अपराध को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमलावर दिख रहें है। दरअसल बीते दिनों हाजीपुर में राजद नेता वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव आज हाजीपुर पहुंच मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और मदद का भरोसा जताया।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए एनडीए सरकार पर हमलावर होते हुए नजर आए। तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार की पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। अपराधियों के मन में पुलिस का डर खत्म हो चुका है। लोगों की घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या की जा रही है।नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है अपराधी खुलेआम घुम रहे हैं। वो गृह मंत्री भी है लेकिन अपराध बढ़ता जा रहा है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पुलिस प्रशासन का ट्रांसफर पोस्टिंग मुख्यमंत्री के चमचे बेलचे करते हो क्या उपेक्षा कीजिएगा। ये लोग अपने हिसाब से यह काम करते हैं। बिना चढ़ावा दिये एक भी ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होता है। हमलोग तो शुरू से ही इस बात को कहते रहे रहे हैं पुलिस की ट्रांसफर पोस्टिंग कुछ खास लोग जो प्रशासनिक लोग हैं वही करते हैं डीजीपी की सुनी नहीं जाती है। बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है हम चाहते हैं पीड़ित परिवार को न्याय मिले। उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जाए और अपराधियों की गिरफ्तारी हो।