Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
बीआईटी कॉलेज में भिड़े छात्रों के दो गुट, मारपीट में एक की मौत
RANCHI:रांची के बीआईटी पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो गुट छात्रों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों ने कॉलेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया। वहीं परिजन घटना में शामिल छात्रों की गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात पर विवाद हो रहा था. जो मारपीट पर उतर आया. जहां एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। हालांकि जांच में रैगिंग या किसी निजी विवाद की संभावना जताई जा रही है।