Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
बीडीओ ने मुख्यमंत्री मंईया योजना को लेकर प्रखंड मुख्यालय सभागार में कर्मियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन
Jharkhand:गिरिडीह के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री मंईया योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सचिवों तथा प्रज्ञा केंद्र संचालक के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में बताया गया की पंचायत स्तर पर आगामी 03 अगस्त से 10 अगस्त 24 तक मुख्यमंत्री मंईया शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसमें सरकार के वांछित प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन जमा लिया जायेगा। मौके पर ही आवेदक का फोटो लिया जायेगा। बीडीओ ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं अपने अपने निर्धारित पोषक क्षेत्रों में सर्वे पंजी किया जाना है। ताकि कोई योग्य लाभुक सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित ना रह सके। सीओ सह सीडीपीओ अविनाश रंजन नें बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए लाभुक को झारखंड की निवासी होनी चाहिए। साथ ही उसकी आयु 21 से अधिक व 50 वर्ष से कम हो।आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता होना अनिवार्य है। इसके अलावे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व आवेदिका का परिवार झारखंड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना (पीला, गुलाबी, सफेद व हरा राशन) कार्डधारी हो,इसमें आवेदिका का नाम दर्ज होना चाहिए।