Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
भक्तों को भोलेनाथ के दर्शन: केदारनाथ के खुले कपाट, पीएम मोदी के नाम की गई पहली पूजा
6 माह बाद खुले केदारनाथ के कपाट
भक्तों को भोलेनाथ के दर्शन:6 महीने के बाद आज केदारनाथ के पट खोल दिए गए हैं। शुक्रवार की सुबह शुभ-मुहूर्त के मुताबिक 6 बजकर 25 मिनट पर मंदिर के कपाट खोले गए। कपाट खुलते ही मुख्य पुजारी ने बाबा की डोली लेकर मंदिर में प्रवेश किया। बाबा की पंचमुखी मूर्ति केदार मंदिर में विराजमान हुई। विधि विधान और धार्मिक परंपराओं के तहत भगवान केदारनाथ के कपाट खोले गए। मंदिर में पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। तकरबिन 10 हजार श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर में बाबा के दर्शन किए।
पहली बार कोरोना काल के दौर के बाद श्रद्धालुओं को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने की इजाजत दी गई है। इससे पहले 2020 में कोरोना महामारी फैलने के बाद से यहां भक्तों को दर्शन की इजाजत नहीं थी। हर साल कपाट खुलते थे और बाबा की पूजा-आरती की जाती थी। इस बार कपाट से खुलने से एक दिन पहले ही गुरुवार को गौरीकुंड से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुरुवार सुबह केदारनाथ धाम की तरफ बढ़ गए थे। भक्तों ने यहां से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पैदल, घोड़े या पिट्ठू से पूरी की। सुबह 6 बजे शुरू हुई यात्रा शाम 4 बजे केदारनाथ धाम पर पूरी हुई।
सबसे पहले पुजारियों और वेदपाठियों ने गर्भगृह में साफ सफाई की और भोग लगाया। इसके बाद मंदिर के अंदर पूजा अर्चना की गई। सेना की बैंड की धुनों के साथ पूरा केदारनाथ भोले बाबा के जयकारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया।
ऐसा माना जाता है कि बाबा केदारनाथ 6 महीने तक समाधि में रहते हैं। मंदिर के कपाट बंद होने के आखिरी दिन चढ़ावे के बाद सवा क्विंटल भभूति चढ़ाई जाती है। जब मंदिर के कपाट खुलते हैं तो बाबा केदारनाथ समाधि से जागते हैं और भक्तों का कल्याण करते हैं।