Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
भाजपा में तेजस्वी आयेगे तो मिलेगा भ्रष्टाचार वाला विभाग – दिलीप जायसवाल
BIHAR:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी के एनडीए में आने को लेकर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है। दिलीप जायसवाल ने कहा है कि उनका बयान बिहार के विकास के संदर्भ में है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में
एक हो जाना चाहिए क्योंकि बिहार अगर विकसित होगा तभी सभी की राजनीति चलेगी।या पूछे जाने पर की तेजस्वी अगर सत्ता पक्ष के साथ आएंगे तो क्या उन पर भ्रष्टाचार के लगे आप भूल जाएंगे दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर बिहार में मन सरकार बनती है तो भ्रष्टाचार से जुड़ा विभाग तेजस्वी यादव को ही दे देंगे। और तब तेजस्वी समझेंगे कि आखिरकार भ्रष्टाचार से कैसे निबटाना है।
उन्होंने कहा कि मेरे बयान का मतलब यही है कि विकसित बिहार का सपना पूरा करने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी को एक हो जाना चाहिए।