भू-अर्जन के कारण जिला में इंजिनियरिंग कॉलेज बनने में हो रहा विलंब : अनंत

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग के सचिव को पत्र लिखकर भूमि उपलब्ध कराने का मांग किया

 

साहिबगंज:भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण साहिबगंज जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करने में विलम्ब हो रहा है।भूमि उपलब्ध कराने को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग के सचिव को पत्र लिखकर भूमि उपलब्ध कराने की मांग की हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थापना की स्वीकृत 2018 में मिला है।सरकार के अवर सचिव ने वर्ष 2018 में ही उपायुक्त को पत्र लिखकर जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए कम से कम 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

उपायुक्त द्वारा अक्टूबर 2019 में मौजा विषहरी स्थान में थाना नंबर 25 के विभिन्न मौजा का 26.87.5 एकड़ भूमि को चिन्हित करके संताल परगना आयुक्त को भेजा गया था।

झारखंड विधानसभा में लगातार विधायक राजमहल द्वारा प्रश्न उठा या गया कि अब तक भूमि अधिग्रहण नहीं किया गया.जिसके आलोक में सरकार के अपर सचिव और उच्च तकनीकी शिक्षा निदेशक ने उपायुक्त को पत्र भेजकर भूमि उपलब्ध कराने और अब तक इस दिशा में कृत करवाई हुई उसका डिटेल मांगा था।जिसके आलोक में प्रमंडलीय आयुक्त के यहां से अब यह भूमि अर्जन की प्रक्रिया विभागीय सचिव के यहां लंबित है।

 

वही विधायक ने सचिव को जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण की करवाई करके इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध कराने का मांग की है.ज्ञात हो कि राजमहल विधायक अनंत ओ झा जिला को शिक्षा के हब के रूप में विकसित करने की दिशा में हैं,ताकि जिला वासी सहित संताल परगना वासी अपने घर में रहकर उच्च तकनीकी शिक्षा अर्जित करके देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सके। विधायक ने अपने कार्यकाल में  छात्रों के हित में पॉलीटेक्निक कॉलेज,महिला कॉलेज राजमहल में मॉडल डिग्री कॉलेज करोड़ों की लागत से राजमहल में बहुउद्देशीय परीक्षा भवन स्थापित कराया जहाँ हजारो छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज.ज़िला में यूनिवर्सिटी स्थापित करने की दिशा में विधानसभा के पटल पर कई बार उठा चुके है ।राजमहल क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए भूमि की ता लाश किया जा था है.जिसके तहत इंजीनियरिंग कॉलेज का भू अर्जन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.वही मेडिकल कॉलेज के लिये भी वन वि भाग की ज़मीन को चिन्हित कर विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ है.राजमहल विधायक अनंत ओझा ने बताया कि ऊधवा में डिग्री कॉलेज खोलने की माँग को लगातार विधानसभा में उठा रहा हूँ। ताकि सुदूर क्षेत्र के विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में आ सके.

8 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off