जब 138 मतदाताओं के पिता का नाम एक ही निकला, तो मच गया हड़कंप

बिहार:तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के औराई प्रखंड की वोटर लिस्ट में 138 मतदाताओं के पिता का एक ही नाम मुन्ना कुमार है। इसे लेकर जहां मतदाता परेशान हैं, वहीं इस तकनीकी गलती के सुधार को लेकर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। वैसे मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाने के कारण अब उसमें सुधार होना मुश्किल है। हालांकि, ऐसी खामी होने पर निर्वाचन आयोग की ओर से वैध पहचान पत्र के साथ मतदान किए जाने का प्रावधान होने की बात कही गई है। इसके साथ ही इस गलती को कम्प्यूटर एरर बताया जा रहा है। एक अधिकारी के अनुसार पूरक सूची में पिता के नाम का पहला अक्षर एम वाले मतदाता का यूनिकोड फांट में टाइप होने के कारण मुन्ना कुमार ले लिया है। यह तकनीकी गड़बड़ी है। मतदाता अपना पहचान पत्र व वैकल्पिक पहचान पत्र लेकर मतदान कर सकते हैं। बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए औराई की मतदान केंद्र संख्या 54 के लिए जारी मतदाता सूची के क्रमांक 1054 से लेकर 1778 के बीच मतदाताओं के पिता का वास्तविक नाम बदलकर एक ही हो गया है। इस क्षेत्र के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना है। वोटर लिस्ट सामूहिक रूप से पिता का नाम मुन्ना कुमार अंकित कर दिए जाने से 138 मतदाता परेशान हैं। उन्हें आशंका है कि कहीं उन्हें मतदान से वंचित न कर दिया जाए। इसकी शिकायत मतदाताओं ने सांसद देवेश चंद्र ठाकुर से की थी।

6 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off