मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा मुसलमानों द्वारा लगाए जा रहें मंदिर के बहार की दुकान पर लगाएं जाए रोक 

BIHAR:बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा सावन में मुस्लिम दुकानदारों द्वारा हिंदू देवी देवता के नाम पर दुकान नहीं खोलने की अपील का समर्थन करते हुए,कहा कि देश में अयोध्या , बनारस हो या सावन में हर क्षेत्र में हाथ में कलेवा बांध करके अपने आप को हिंदू के तरह दिखा करके वह दुकान खोलते हैं और ज्यादातर मुस्लिम समाज के लोग दुकानदार होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन से अपील करता हूं इसके कारण कई बार झगड़ा झंझट होने के नौबत आते हैं.इसलिए प्रशासन इस पर कार्रवाई करें. वहीं उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भी सोचनी चाहिए कि जब वह धर्म में नहीं हैं,तो हिंदू धर्म के दुकान भी नहीं खोलें. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने उलेमा ए हिंद के द्वारा स्कूलों में सूर्य नमस्कार नहीं करने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है, जो आज 47 में कुछ पूर्वजों ने अगर यहां से मुसलमान को पाकिस्तान भेज दिए गए होते तो धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ था तो आज भारत के अंदर ऐसे प्रश्न नहीं निकाल कर आते और यह आज भारत के वोट बैंक की राजनीति करने वाले सनातन के ऊपर एक सांस्कृतिक प्रहार करते.

वहीं उन्होंने लालू और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव जी मैं पहले भी कहा हूं कि आपसे कमजोर कोई नहीं है जो परिवार में नेता सिमट गया उससे कमजोर कोई नहीं होता है, उन्होंने कहा कि लालू यादव को नीतीश कुमार का पैर छूकर प्रणाम करना चाहिए और उनके फोटो का एक लॉकेट पहन ले. नीतीश कुमार से भूल हुई 2015 में इन्हें एक नई राजनीतिक जिंदगी दी इसीलिए नीतीश कुमार का लॉकेट पहन ले नहीं तो फिर 22 पर जाकर अटक जाएंगे.वहीं तेजस्वी यादव पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनको ज्ञान नहीं है वह जश्न मना रहे हैं. विदेश में और ट्वीट कर रहे हैं. पुल या तो कांग्रेस शासन काल का है या तेजस्वी यादव के शासन का अब समझ ले पुल क्यों गिर रहा हैं.

5 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off