Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
महादलित टोला में दबंगों ने 70-80 घरों में लगाई आग, मौके पर कई थाने की पहुंची पुलिस
Bihar:बिहार से दिल दहला देने वाली खबर निकल कर सामने आई है, जहां महादलित टोला में कुछ दबंगो ने कई घरों में आग लगा दिया। दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव के टोला कृष्णा नगर में दबंगों ने आग लगा दी। जिसमें करीब 80 घर जल कर राख हो गया। घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार,सदर डीएसपी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल पहुंची।
ग्रामीणों बताया कि यह सरकारी जमीन है जिसपर 15-20 सालों रह रहें हैं। लेकिन शाम नंदु पासवान सैकड़ों आदमी के साथ अचानक गांव लगा दी। जिसमें इस जमीन पर बसे सभी ग्रामीणों का घर जल कर राख हो गया। हमलोगों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई।
वहीं सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही क ई दमकल गाड़ी पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया पायेगा, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जानकारी ले रही है।