Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू विधायक दल की बैठक,मानसून सत्र को लेकर रणनीतियों पर मंथन
BIHAR:बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र आज से शुरु हो गया है, यह सत्र 5 दिनों तक चलेगा। सत्र को लेकर आज बिहार विधान मंडल में एनडीए गठबंधन की बैठक हुई। उसके बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी के आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में मानसून सत्र को लेकर रणनीतियों पर मंथन किया गया। सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ JDU कोटे के सभी मंत्री और विधायक भी मौजूद हैं। साथ ही विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विधायकों को संबोधित की। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने आज बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से इनकार कर दिया इस बात को भी लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी मंत्री और विधायकों की सलाह दी है कि इस सवाल का जवाब आपको कैसे देना है।
गौरतलब है कि आज ही NDA विधान मंडल दल की भी बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नया नारा दिया। साल 2025 में 225 सीट जीतने का संकल्प विधायकों को दिलाया और आपस में को-ऑर्डिनेशन बनाए रखने की सलाह दी।