मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड रुपए के स्मैक, चरस,गांजा के खेप को पकड़ा

Bihar: मोतीहारी पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तकरीबन 10 करोड रुपए के स्मैक, चरस, और गांजा की खेप को पकड़ा है पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि मोतिहारी के लखौरा थाने के छोटा पकहीं गांव में भोला राय के घर में करोड़ों रुपए का मादक पदार्थ छुपा कर रखा गया है वहीं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स माफिया भोला राय को गिरफ्तार भी किया है वही भोला राय के घर से 11 किलो स्मैक, 6. किलो चरस और 2 किलो गांजा के साथ-साथ काफी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किया है। मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मोतीहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और मादक पदार्थ के विरोध में बड़ी कार्रवाई हुई है करोड़ों रुपए के स्मैक , गांजा , चरस को बरामद किया गया है लगातार मोतीहारी पुलिस की नजर नेपाल के सीमाई इलाकों में है जहां पर स्मैक तस्कर काफी सक्रिय हैं नेपाल से यह ड्रग्स की खेप को मोतिहारी के लखौरा लाई गई थी और यही से सभी को डिस्पैच करना था वही पुलिस ने भोला राय को गिरफ्तार कर उसके लिंकेज की भी पूरी जानकारी हासिल कर रही है आखिर यह ड्रग्स किसको डिलीवर करना था कौन-कौन लोग इसमें शामिल है और कितने दिनों से इस गोरख धंधे में वह शामिल है पूरी कुंडली पुलिस खंगाल रही है।

6 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off