मोतिहारी में 17 सितंबर को निजी बैंक लूट कांड का वीडियो तेजस्वी यादव के X में , प्रधानमंत्री समेत सीएम नीतीश पर हमला

BIHAR:जिले भर में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि पुलिस के समांतर सरकार अपराधियों का चल रहा है।मोतिहारी शहर के रिहायशी इलाका चांदमारी चौक पर स्थित भारतीय एयरटेल पेयमेट बैंक के काउंटर में घुस दो हथियार बंद नकाबपोश अपराधियो ने हथियार के बल पर दो लाख रुपया लूट किया जिसका सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।वही घटना की जानकारी प्राप्त होते ही नवपदस्थापित एसपी स्वर्ण प्रभात ने खुद घटना स्थल पहुँच घटना की जानकारी प्राप्त किया साथ ही नगर थाना को कई निर्देश देते हुए लूटेरा अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

बिहार के प्रतिपक्ष एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादब ने अपने X हैंडल पर मोतिहारी भारतीय एयरटेल पेयमेट बैंक में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों के द्वारा हथियार की भय दिखा लूट का सीसीटीवी पुटेज पोस्ट कर देश के प्रधानमंत्री समेत बिहार के मुख्यमंत्री पर करारा प्रहार किया है।तेजस्वी यादव के X पर गुरुवार को 04 बजकर 03 मिनट पर की गई है और प्रधानमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री पर प्रहार करते हुए कहा गया है……..
मोदी-नीतीश के डबल इंजन पॉवर्ड गुंडाराज में अपराधी ऐसे पिस्तौल के साथ दुकान में घुसते है, दुकानदारों की कनपटी पर पिस्तौल तान लाखों रुपए लेकर आराम से चले जाते है।
फिर भी प्रधानमंत्री मोदी जी और उनकी गोदी मीडिया को जंगलराज नहीं सब मंगलराज नजर आता है। CM को तो कुछ अता-पता ही नहीं है। बिहार में अपराधियों और अधिकारियों के गठजोड़ से सरकार चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को देर शाम दो युवक भारती एअरटेल पेमेंट के काउंटर पर पहुंचे।जहां पहले से मौजूद एक ग्राहक को अपराधियों ने हथियार के नोक पर कब्जे मामले ं ले लिया।फिर काउंटर पर खड़े दुकानदार पर हथियार तान दिया और दूसरे अपराधी ने चाकू दिखाकर कैश काउंटर से दो लाख रुपया लूट लिया।भागने के क्रम में अपराधियों ने हवाई फायरिंग की।जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात समेत पुलिस टीम पहुंची और घटना की जानकारी ली।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चांदमारी चौक के समीप स्थित भारती एअरटेल फाइनांस कम्पनी में आए दो अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपया लूटकर भाग जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावा सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट करते हुए नाकाबंदी कर दिया गया था।वैज्ञानिक और तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ सदर 01 शिखर चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

6 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off