मोरहाबादी में आक्रोश युवा रैली को लेकर प्रशासन अलर्ट, चारों ओर बैरिकेडिंग के ऊपर लगाए गए कंटीले तार

Jharkhand: 23 अगस्त को रांची में भाजपा का युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है, जहां हेमंत सरकार खिलाफ रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा की ओर से राज्य भर के युवा कार्यकर्ता इकट्ठा होकर इस रैली में भाग लेंगे।

इस आक्रोश रैली को लेकर भाजपा का कहना है कि राज्य में भ्रष्टाचार और सरकार ने युवाओं से जो वादा किया था, कि हर साल उन्हें 5 लाख नौकरी और नियोजन नीति लागू की जाएगी लेकिन हेमंत सरकार की ओर से सारे वादों को अनदेखा कर दिया गया। जिस आक्रोश में अब युवा इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

वहीं इस आक्रोश रैली को देखते हुए मोराबादी मैदान में सुरक्षा के कड़ी इंतजाम किए गए हैं। यहां सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में रैली में शामिल लोग सीएम आवास का घेराव न कर सके। दरअसल इस घेराव कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए 15 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर और 2000 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है

वहीं इस आक्रोश रैली में शामिल युवाओं को रोकने के लिए मोरहाबादी मैदान के चारों ओर से बैरिकेडिंग की गई है, इतना ही नहीं बल्कि बैरिकेडिंग के ऊपर कंटीले तार भी लगाए गए हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off