युवक को प्रेम जाल में फँसा कर, महिला ने अपने सहयोगियों के साथ लूटपाट कि घटना को दिया अंजाम

बिहार:शेखपुरा में एक महिला ने ठिकेदार को अपने प्रेम जाल में फंसा अपने सहयोगियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ठेकेदार किसी तरह अपराधियों के चंगुल से निकल सीधे टाउन थाना पहुंच। 1पूरी घटनाक्रम थानाध्यक को बताया जिसके बाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला सहित दो को गिरफ्तार किया।दरअसल टाउन थाना की पुलिस ने टेक्निकल सेल की सहायता से एनटीपीसी बाढ़ के एक ठेकेदार को पिस्तौल भिड़ाकर लगभग 3 लाख रुपए का स्वर्ण आभूषण लूटने तथा ठेकेदार का अश्लील वीडियो बनाकर 20 लाख रूपये की मांग करने के मामले में एक महिला सहित गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि लुट के सभी स्वर्ण आभूषण को बरामद भी करने में सफलता हासिल की है. छापेमारी का नेतृत्व नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के साथ टेक्निकल सेल के प्रभारी अवधेश कुमार तथा एएसआई बृजमोहन सिंह ने संयुक्त रूप में की. इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में नगर थाना क्षेत्र के मटोखर गांव निवासी महेंद्र यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव तथा पटना जिले के बख्तियारपुर बाजार की एक 28 वर्षीय महिला शामिल है. ठेकेदार पटना जिले के बाढ़ थाना के गुलाब बाग़ गाँव निवासी सूरज यादव उर्फ़ सूर्यदेव ज्योति को बहला फुसला कर गिरफ्तार बदमाशों ने शहर के मेहूस मोड़ स्थित मकान में बुलाया और एक अश्लील वीडियो बना कर पिस्तौल भिड़ाकर उसके पास से सोने का चेन, दो अंगूठी, दो सोने का ताबीज लूट लिया. साथ ही अश्लील विडियो के माद्यम से 20 लाख रूपए की मांग की गयी.पुलिस ने गिरफ्तार मुकेश यादव के बयान पर पथ्लाफार गाँव निवासी अभियुक्त देव चौहान के पुत्र चन्दन चौहान के घर से बलपूर्वक ली गयी जेवरात बारमद किया. उन्होंने बताया की ठेकेदार पैसा की व्यवस्था करने के लिए उनके चंगुल से निकला और जान बचा कर सदर थाना पहुंच पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरू कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है जबकि पुलिस आरोपी को जेल भेज दिया गया.

5 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off