Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में बर्ड फ्लू की पुष्टि, प्रशासन अलर्ट पर
रांची: झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। पोल्ट्री फार्म में 150 से अधिक मुर्गियों और करीब एक दर्जन बटेरों की मौत हो चुकी है। बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने सख्त कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।
बीएयू के पोल्ट्री फार्म में पिछले 20 दिनों के भीतर करीब 150 ‘गिनी फाउल’ (पक्षी) की मौत हो गई थी। जांच के लिए नमूने भोपाल स्थित आईसीएआर-एनआईएचएसएडी भेजे गए थे, जहां से रिपोर्ट में एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई है।
रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन सुशील प्रसाद ने बताया कि 3 फरवरी को नमूने भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) का संक्रमण हैं.
बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और एडवाइजरी जारी की है। राज्य पशुपालन निदेशक किरण कुमारी पासी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में पक्षियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है। साथ ही, उपायुक्त को पोल्ट्री फार्म में बचे हुए पक्षियों को मारने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और प्रभावित क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, बर्ड फ्लू वायरस इंसानों में भी फैल सकता है, इसलिए सतर्कता जरूरी है।