Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
नई दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर संसद में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की मांग की है।
सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि राहुल गांधी ने अपने हालिया संसदीय भाषण में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे न केवल देश की छवि धूमिल हुई, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को भी ठेस पहुंची।
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।
इस मुद्दे पर अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस पर बहस तेज हो गई है। भाजपा इसे राष्ट्रहित से जुड़ा मामला बता रही है, जबकि कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।