Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
नई दिल्ली: इन दिनों युक्रेन और रुस के बीच महाजंग जारी है। इसी बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ये खुलासा किसी और के बारें में नहीं बल्कि रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी कैटेरीना तिखोनोवा के बारें में है। खबरें हैं कि पुतिन की बेटी कैटरीना जेलेस्की के प्यार में दीवानी हैं। वो बीते 5 सालों से जेलेस्की के साथ रिलेशनशिप में हैं वो उनसे मिलने के लिए 1 बार नहीं बल्कि 50 बार से ज्यादा जर्मनी के म्यूनिख शहर जा चुकी हैं। इस खबर ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है।
जेलेस्की, पुतिन के सबसे बड़े दुश्मन का नाम है। ऐसे में उनकी बेटी खुद जेलेस्की को डेट कर रही है, तो ये बहुत आश्चर्यजनक खबर है। तो आपको बता दें कि पुतिन की बेटी कैटरीना जिनसे प्यार करती हैं वो यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेस्की नहीं है बल्कि उनके ब्वॉयफ्रैंड हैं जो जर्मनी के एक बैले डांसर इगोर जेलेंस्की हैं। इगोर जेलेंस्की का यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेस्की से कोई लेना देना नहीं है। बस दोनों के नाम एक जैसे हैं।
कैटरीना पुतिन की छोटी बेटी हैं कैटरीना की मां क्रेमलिन की पूर्व प्रथम महिला ल्यूडमिला अलेक्जेंड्रोवना ओचेरेत्नाया हैं। पुतिन और ल्यूडमिला की शादी साल 1983 में हुई थी और तलाक साल 2013 में हुआ था। कैटरीना की शादी इससे पहले रूस के सबसे युवा अरबपति किरिल शामलोव के साथ हुई थी जिसे बाद में उन्होंने तलाक दे दिया था। अब वो बीते 5 सालों से इगोर जेलेस्की के साथ रिलेशनशिप में हैं। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वो 50 बार से ज्यादा जेलेस्की से मिलने के लिए जर्मनी जा चुकी हैं।
लेकिन रुस और युक्रेन युद्ध की वजह से कैटरीना अपने ब्वॉयफ्रैंड से नहीं मिल पा रही हैं क्योंकि पश्चिमी देश लगातार पुतिन और उनके परिवार का विरोध कर रहे हैं।