Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Bihar:यूपी और बिहार के 14 युवक को कंबोडिया के एक कंपनी बंधक बना लिया है।वही बंधक बने युवकों में एक युवक गोपालगंज के थावे का रहने वाला है। युवक का नाम भोला चौहान है।बंधक बने युवकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज भेजकर भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है।बंधक बने युवकों ने बताया है कि कंबोडिया में यूपी और बिहार के 14 युवक बंधक बने हुए हैं। एजेंट के द्वारा इन युवकों को कंबोडिया में कॉल सेंटर में काम करने और डाटा एंट्री के ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने का बहाना बनाकर भेजा गया था।एक से डेढ़ महीना उनको ट्रेनिंग दी गई। और ट्रेनिंग के बाद जब उन्होंने काम करने का दावा किया तो कंपनी ने सभी युवकों को एक छोटे से कमरे में बंद कर दिया। इन युवकों को खाने के नाम पर सिर्फ ब्रेड के दो टुकड़े दिए जाते हैं।
पीड़ितों का कहना है कि उन्हें कई दिनों तक भूखा रखा जाता है। जब उन्होंने कंपनी का विरोध किया तो कम्पनी के द्वारा उन्हें स्थानीय पुलिस से मिलकर जेल में भेज दिया।
उसके बाद कंबोडिया पुलिस सभी पीड़ितो एनजीओ को सौप दिया है।पीड़ित युवकों ने वीडियो के माध्यम से मैसेज भेज कर भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है।
बहरहाल अब देखना यह है कि भारत सरकार कब कंबोडिया में बंधक बने पीड़ितों को अपने वतन वापस बुलाती है।