लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने मारा छापा, राबड़ी-मीसा के घर भी पड़ी रेड

लालू यादव के घर पर पड़ी रेड

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव एक बार फिर परेशानी में फंस गए हैं। उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर केंद्रीय जांच एंजेसी (CBI) ने छापा मारा है। लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है। शुक्रवार की सुबह से ही सीबीआई की कार्रवाही जारी है। सीबीआई ने ये कार्रवाही भ्रष्ट्राचार से जुड़े मामले के लिए की है।

 

आरोप है कि जब लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे उस वक्त उन्होंने नौकरी लगवाने के बदले में आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए थे। सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीबीआई कार्रवाई के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

सीबीआई ने इस मामले में शुरुआती जांच की थी जिसके बाद सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बिहार की राजधानी पटना स्‍थित पूर्व मुख्‍यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर भी सीबीआई पहुंच चुकी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off