विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही कांग्रेस, पार्टी जॉइनिंग का सिलसिला शुरू

Jharkhand:कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हुए मिलन समारोह में प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत हुए दिलीप टोप्पो और बिरसा उरांव ने कांग्रेस ज्वाइन किया।

कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद दिलीप टोप्पो ने कहा कि मैं पहले प्रशासनिक सेवा में रह चुका हूं और आज जिस तरह से समाज में फूट डालने की कोशिश की जा रही है उसे भली-भांति समझता हूं। प्रशासनिक सेवा में रहकर संविधान को जानता हूं और संविधान की रक्षा करना मेरा प्राथमिकता रहा है और आगे भी करते रहेंगे।

वहीं इस मौके पर झारखंड प्रभारी ने सभी का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा कि राहुल गांधी पिछड़े और कमजोर वर्गों की बात पिछले पार्लियामेंट्री इलेक्शन में जोरदार तरीके से उठाया जो लोग देख रहे हैं और समझ रहे हैं। जो संविधान बचाने की बात हमने रखी और किसने संविधान को तहस-नहस करने की साजिश की आज वर्तमान सरकार और उसके तरफ से लगातार 10 साल से संविधान को ताक पर रख के निजाम को चलाया जा रहा है जो लोग देख रहे हैं। जो लोग आज ज्वाइन कर रहे हैं वे समाज के लिए अच्छा करने का सोच रखते हैं। कांग्रेस पार्टी इस तरह का सोच रखने वाले लोगों के लिए दरवाजा खुला रखा है ज्यादा से ज्यादा इस तरह के लोग पार्टी से जुड़े।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off