Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद आखिर क्यों हुए लोबिन बागी, क्यों खोल रहे सरकार की पोल
Ranchi:विधानसभा सदस्य रद्द होने के बाद लॉबिन हेंब्रम अब सरकार के पोल खोलते हुए नजर आ रहे है बता दे सदस्यता रद्द होने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट का सहारा लिया है हाई कोर्ट से अपील की है कि उन्हें चल रहे हैं विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा बना लिया जाए। ताकि उन्होंने जितने भी सरकार पर सवाल दागे हैं उनका वह भली भांति जवाब सुन पाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा सदस्यता जाने का गम नहीं गम है तो मुझे इस बात की अब आम जनता की आवाज सदन में कौन उठायेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में लोकतंत्र की हत्या की गई है पार्टी के लोगों ने स्पीकर के जरिए सदस्यता रद्द किया है।
वहीं उन्होंने कहा कि चमड़ा लिंडा पर एक्शन क्यों नहीं , क्यों बस लोबिन की ही मेंबरशिप को खत्म किया गया। चमरा लिंडा पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं? क्यों एक को फांसी दी गई और एक को चुभन तक नहीं।यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में वर्षा कम होने के कारण खेती कम हो हुई है। जिस कारण किसान और गरीब पलायन कर रहे हैं, लेकिन फिर भी सरकार कान में तेल डालकर सोई हुई है। गांव का गांव खाली हो रहा है और अब खेती नहीं हो रही है । सरकार को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा।यह सरकार किसके लिए बनी है। उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो में जो लिखा है उसके अकॉर्डिंग जनता से किए वादे उन्होंने पूरा नहीं किया और यह उनका कार्यकाल का अंतिम समय है लेकिन फिर भी जनता से किया वादा पूरा नहीं हुआ।