विधायक जी के सामने ही लड़ पड़े  दो अधिकारी, देखते रह गए लोग 

Bihar:जमुई के खैरा प्रखंड के मंगोवर इलाके में रविदास टोला सहित मंगोवर बाजार से गांव की ओर जाने वाली सड़के पर नाले की पानी ओवरफ्लो होने के कारण सड़कों और घरों में गंदे नाले का पानी घुस जाने और जल जमाव को लेकर डीडीसी सुमित कुमार और भागलपुर से जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मौके पर पहुंच कर विधायक के साथ घूम घूम कर जल जमाव का जायजा लिया।

इस बीच जमुई डीसी सुमित कुमार और भागलपुर से आए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य कुमार के साथ नोक झोंक देखने को मिली। नोक झोंक होने का मुख्य कारण यह था कि एक सप्ताह से जल जमाव की सूचना जल संसाधन विभाग के अधिकारी को दिया जा रहा था लेकिन उनके द्वारा मौके पर नहीं पहुंच गया था।

नोक झोंक की बाते..

जन संसाधन कार्यपालक अभियंता का कहना था कि चल जमाव की जानकारी पत्र के द्वारा दिया जाता तो तब आकर देख लेते। वही मौके पर मौजूद जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि पत्र तो हमने लिखी थी। कार्यपालक अभियंता का कहना है कि लेटर नहीं मिला था, इस पर विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा क्या बात है।

इस बीच डीडीसी ने कहा की तुम यहां रहते ही नही हो, तुमको आने में कितना टाइम लगेगा। कार्यपालक अभियंता का कहना है कि डिपार्टमेंट पत्र दिया जाना चाहिए। वही डीडीसी ने कहा की तुमको आने में एक सप्ताह लग गया।इस बात का जवाब देते हुए कार्यपालक अभियंता ने कहा कि कल आप बोले सर, एक सप्ताह लग गया।तुम्हारा नंबर है,नंबर नही है तो पता कीजिएगा ना,डीडीसी ने कहा तुम्हारा पिटाई होगा, जवाब देते हुए कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जो करना है कर लीजिए, इस बीच श्रेयसी सिंह ने कहा कि किस तरह से बात कर रहे हो आपके सीनियर अधिकारी हैं। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सर बोल रहे हैं एक सप्ताह हो गया जबकि कल सर से बात हुई है आज हम आ गए। इस तरीके से सर मत बोलिए, डीडीसी ने कहा कि तुम्हारा लैंग्वेज सही नहीं है,जवाब मिला आपका ठीक है।डीडीसी ने कहा मैडम यहां है देखिए किस तरह का व्यवहार है।कल शाम में आपसे बात हुई है आज हम यहां पर है। उसके बाद डीडीसी नम्र भाषा में कहा कि अब तुम यह बताओ कि इसका विकल्प क्या होगा,रास्ता निकालो,डीडीसी ने कहा की यह घर का पानी नही निकलेगा।हम चौर का पानी निकालते है। विधायक श्रेयसी ने बताया की यह पाइप का पानी है,इसे निकालना आपका जिम्मेवारी है।कार्य अभियंता आदित्य कुमार ने जानकारी देते हुए विधायक श्रेयसी को बताया की हम लोग चौर के पानी को निकालते है।उसका निकासी करके लो लैंड में पहुंचते है।

कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश से पूछा गया कि सीनियर अधिकारी से इस तरह से बात किया जाता है,जवाब दिया नही किया जाता है।कल शाम में जानकारी मिली आज 10 बजे हम आ गए।इस तरह से बात नहीं करना चाहिए गलती हो गई।

मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि जल्द जमाव की समस्या का निपटारा होगा। लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी जो जमुई में नहीं है।वह भागलपुर से ऑपरेट होता है।वहा के पदाधिकारी बहुत सुस्त है,बहुत ही निष्क्रिय हैं कोई काम करने में उन लोगों को इंट्रेस्ट नही रहता है। आप सभी लोगो ने देखा की किस तरह से वह डीडीसी के साथ बदतमीजी कर रहे थे और काम नहीं कर रहे थे।

डीडीसी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया।

5 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off