विशेष सत्र में सरकार को घेरने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक

Jharkhnd:मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा के 8 जुलाई (सोमवार) को होने वाले एकदिवसीय विशेष सत्र में विश्वास मत प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे, एक तरफ जहां हेमंत सोरेन सहित गठबंधन के सभी विधायक सोमवार को विश्वास मत हासिल करने को लेकर रणनीति बनाएंगे।वही दूसरी तरफ इस विशेष सत्र को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक की गई।

 

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक सीपी सिंह , नवीन जायसवाल ,भानु प्रताप शाही ,अमित मंडल अपर्णा सेन गुप्ता सहित अन्य विधायक मौजूद ।

 

विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड में महाठग रिटर्न हुआ है। 2019 में या सरकार लंबा चौड़ा वादा करके आई थी। कल सदन में इस सरकार का आखरी शपथ है, आखिरी सेशन भी होगा और आखिरी विदाई भी होगी। हम सरकार से बस इतना कहना चाहेंगे कि हमें सदन में वाद विवाद करने का मौका दें। सरकार में इतना दम नहीं है कि वह मंत्री मंडल के साथ सदन में विश्वास मत प्राप्त करें। क्योंकि उनको मालूम है कि अंदर इतना अंतरकलह और विरोध है कि उसको संभालना मुश्किल है। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।

बता दे कि इस साल 31 जनवरी को लैंड स्कैम मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन के इस्तीफा के बाद महागठबंधन ने सर्वसम्मति से मंत्री चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया था करीब 5 महीने के बाद हाई कोर्ट से हेमंत सोरेन को जमानत मिली थी। हेमन्त सोरेन के जमानत के बाद चंपाई सोरेन का इस्तीफा लिया गया और एक बार फिर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया। जिसका फ्लोर टेस्ट सोमवार को सदन के विशेष सत्र में होना है।

8 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off