Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
BIHAR: जंक्शन के शंटिंग के दौरान शनिवार की रात पूणे स्पेशल एक्सप्रेस का एक इंजन बेपटरी हो गयी। इससे रेल महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू का काम करीब साढे नौ बजे के बाद शुरू हो सका। हालांकि इससे रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ, जिससे जंक्शन के पदाधिकारी राहत की सांस ली। रेस्क्यू कार्य देर रात तक जारी रहा।
जानकारी हो कि, मुजफ्फरपुर पूणे 05289 स्पेशल के रैक को प्लेटफॉर्म चार पर प्लेस कर संट चालक इंजन को लेकर संटिंग नेट की ओर गया। ड्रिल प्वाइंट पर इंजन बेपटरी हो गया। जिसकी सूचना संट चालक ने कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद आनन फानन में अधिकारी-पदाधिकारी पहुंचे। मंडल के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इंजन को मैनुअल तरीके से उठाने का काम शुरू किया गया। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर नारायणपुर अंनंत के बीच चार दिनों में बेपटरी होने की यह दूसरा हादसा है।