Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
शराबी पुत्र के पिता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, सिमरी थाना हाजत में बिगड़ी शराबी की तबीयत, हुई मौत
बिहार:बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार कर हाजत में रखा गया, जहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
धनहा गांव निवासी 32 वर्षीय राजेश कुमार खरवार की पहचान मृतक के रूप में हुई है, जो शराब के नशे में अपने घर पर हंगामा कर रहे थे। उनके पिता नंद बिहारी खरवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजेश को हिरासत में ले लिया। जांच में शराब का सेवन पुष्टि होने पर राजेश को हाजत में बंद कर दिया गया।
हाजत में कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पुलिस ने तुरंत उन्हें सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, लेकिन वहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने राजेश की मृत्यु की पुष्टि कर दी। इस घटना के बाद राजेश के परिवार में शोक की लहर है और परिजनों ने पुलिस हिरासत में हुई इस मौत पर सवाल उठाए हैं।
मामले पर थाना अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार ने जानकारी दी कि राजेश को उनके पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद हाजत में रहते हुए उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।