Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
शिक्षक की शर्मनाक हरकत, स्कूली बच्चों के साथ करता था अश्लील हरकतें
Bihar:बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है।यह अनितैक कार्य कोई और नही बल्कि उसी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक पर लगा है। बच्चियों ने तंग आकर इस मामले में अपनी परेशानी परिजन को बताई है।जिसके बाद परिजन ने इस मामले में स्कूल के प्राचार्य से शिकायत किया है।वही इस कुकृत्य को अंजाम देने के बाद आरोपी शिक्षक बहाना बनाकर फरार हो गया है।
यह पूरा मामला जिले के पियर थाना क्षेत्र के एक गांव के एक स्कूल की बताई गई है।मामला की जानकारी के बाद एसडीएम ने कहा जांच करवाई जा रही है।
लड़कियों के साथ करता था अश्लील हरकत
बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरु शिष्या के रिश्ते को तार तार करने का बड़ा गंभीर मामला सामने आया है। जहां पर स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर आरोप है कि वह पढ़ाई के दौरान में स्कूल में पढ़ने वाली कई बच्चियों को पढ़ाने के दौरान न सिर्फ अश्लील हरकतें करता है बल्कि वह छेड़छाड़ किया करता है।जिसके बाद परिजन को बच्चियों ने अपनी पूरी दासता और शिक्षक की कुकृत्य से अवगत कराया है।वही मामले की जानकारी के बाद आरोपी शिक्षक मो कासिम अंसारी मौके से बहाना बनाकर के फरार बताया जा रहा है , इसकी पुष्टि स्कूल के प्राचार्य ने किया है।पूरा यह मामला के जिले के बंदरा प्रखंड क्षेत्र के पियर थाना इलाके के एक मध्य विद्यालय की बताई गई है।
स्कूल के हेड मास्टर ने कहां जांच करते हैं
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि मेरी बेटी स्कूल से लौटने के बाद रोते हुए आई और सारा वाकया बताया , इस तरह जानकारी मिलने पर अगले दिन हमलोग स्कूल पहुंचे तो हेडमास्टर ने कहा कि वह शिक्षक आज नही आये हैं , हम जांच करवाते हैं ।
आरोपी शिक्षक खिलाफ होगी कार्रवाई
पूरे मामले में एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि पियर थाना क्षेत्र के एक स्कूल की बच्चियों के साथ में अनैतिक और छेड़खानी किया जाने से संबंधित एक शिक्षक की शिकायत मिली है।मामला बेहद गंभीर है और इसकी जांच कराया जा रहा है।इसके लिए स्कूल के प्राचार्य और संबंधित थाने को दिए गए हैं।मामले की जांच के बाद सत्यता पाए जाने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा।