Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
सरकार का पुतला दहन के बाद शनिवार को परीक्षार्थी करेंगे मुख्यमंत्री आवास घेराव, परीक्षा तिथि निर्धारित करने की मांग
Jharkhand:झारखंड के सीजीएल अभ्यर्थियों के द्वारा आंदोलन करने का आगाज कर दिया गया है। दरअसल छात्रों की ओर से हर एक जिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शुक्रवार को पुतला दहन किया गया। इसके बाद आज उनकी ओर से मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
जानिए क्या है मांगे
बता दें कि छात्रों का यह आंदोलन परीक्षा तिथि निर्धारित करने के लिए किया जा रहा है हालांकि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 21 और 22 सितंबर को परीक्षा की तिथि तय की गई है। लेकिन इस तारीख से परीक्षार्थी खुश नहीं है उनका कहना है कि इस तारीख को झारखंड में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है ऐसे में कोई भी छात्र अगर उन परीक्षा में पार्टिसिपेट करता है, तो उनके लिए इस परीक्षा में भाग लेना काफी मुश्किल हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि क्या भरोसा है की आयोग की ओर से इस दिन सीजीएल की परीक्षा कराई जाए। उनके ओर से इस परीक्षा को भी रद्द कर दिया जाएगा। जिस कारण हमें परीक्षा बदलवा किया जाए।
2015 की वैकेंसी
बता दे कि जेएसएससी परीक्षा की यह वैकेंसी 2015 की रही है लेकिन परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने के कारण एग्जाम नहीं हो पा रहा था। जिस कारण छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और एक बार फिर से उनकी ओर से सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया गया है।