सरायकेला में भीष्म हादसा: चंपई सोरेन की पुलिस एस्कॉर्ट वाहन अनियंत्रित हो पलटी, एक पुलिसकर्मी की मौत

Jharkhand:मंगलवार देर रात को सरायकेला कांड्रा मार्ग मुड़िया मोड पर एक भीष्म सड़क हादसा हो गया। दरअसल सरायकेला पुलिस एस्कॉर्ट वाहन पलटने से चालक विनय कुमार सिंह की हादसे में ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार चार जवान गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार सरायकेला कांड्रा मार्ग मुड़िया टर्निंग के पास देर रात को चंपई सोरेन को एस्कॉर्ट कर आवास छोड़कर लौट रही वाहन अचानक पलट गई।उसमें 6 पुलिस कर्मी सवार थे। इस हादसे में सभी पुलिसकर्मी और उनके हथियार सड़क पर ही बिखर गए थे। वहीं देर रात हादसा होने के कारण लोगों को देर से सूचना मिली, लेकिन ग्रामीणों के आने से पहले पुलिसकर्मी चालक की मौत हो गई थी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off