सहरसा महिला वकील को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पीटा, ASI निलु कुमारी पर आरोप

सहरसा:बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज अज्ञात बदमाशों ने घर में घूसकर महिला वकील को नंगा कर जमकर पीटा।जख्मी हालत में महिला निजी नर्सिंग होम में भर्ती।घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ला वार्ड नं 36 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

वहीं जख्मी महिला की पहचान एकता के रूप में हुई है।जो सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ला वार्ड नं 36का रहने वाला बताया जा रहा है।महिला ने घटना को लेकर बताया 11 बजे दिन में पूजा कर घर में ही थे दरवाजा बंद था उसी दौरान चार लड़का आया और बंद दरवाजा को खट खटाने लगा।जब दरवाजा खोले तो 5 लड़का अंदर प्रवेश किया जिसमें एक लड़का चेहरा ढका हुआ था और लड़का का चेहरा ढका हुआ नहीं था।उसके बाद पिस्टल माथा पर सटा कर हमको खींच कर नंगा कर वीडियो बनाने लगा जब इसका विरोध किये तो जमकर पीटने लगा।वहीं जब माँ आयी तो माँ को भी जमकर पीटा जिससे माँ भी जख्मी हो गयी।इस घटना को लेकर सदर थानां में आवेदन भी दे दिए हैं।

वहीं सदर एसडीपीओ आलोक कुमार की माने तो एक महिला वकील जिसका नाम एकता कुमारी है जिसके द्वारा बताया गया है की उसकी माँ के साथ 5 लोगों के द्वारा मारपीट की गई है ।घटना को लेकर बताया गया है की तीन चार दिन पहले नीलू कुमारी नामक ऐ एस आई जो सुपौल में पदस्थापित है उसके साथ बहस हुई थी और मारपीट भी हुई थी।इसी क्रम में उनके द्वारा बताया गया की इन्ही के द्वारा घटना कारित की गई है।पुलिस फर्द बयान के आधार पर कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

5 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off