सहायक पुलिस कर्मियों ने बुलंद की अपनी आवाज, बीजेपी ने किया जेएमएम पर तंज

Jharkhnd:वर्ष 2020 और 2021 में सहायक पुलिसकर्मियों के साथ र मौखिक एवं लिखित रूप से सरकार ने वादा किया था कि सभी सहायक पुलिसकर्मियों को स्थायी कर दिया जाएगा.लेकिन आज तक किसी भी सहायक पुलिसकर्मियों को स्थायी नहीं किया गया. इसके खिलाफ सैकड़ो की संख्या में सहायक पुलिसकर्मियों ने रांची के मोराबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष एक दिवसीय उपवास एवं धरना दिया.वहीं आज भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को विस्तार से जाना.

सहायक पुलिस कर्मियों को ठग कर सत्ता में आई राज्य सरकार

वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सहायक पुलिसकर्मी को सरकार ने ही नियोजित किया था और सरकार ही अब उन्हें समयोजन नही कर रहे है. सहायक पुलिस कर्मियों के साथ वर्तमान सरकार की हुई वार्ता में यह स्पष्ट किया गया था कि उन्हें जल्द ही समायोजित कर दिया जाएगा. लेकिन झूठे वादे और सहायक पुलिसकर्मियों को ठग कर सत्ता में आई राज्य सरकार अब उनकी सुध तक नहीं ले रही है.सरकार सिर्फ सोशल मीडिया पर आश्वासन देकर और सहायक पुलिस कर्मियों को ठग कर सत्ता हासिल करने का काम किया.

वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड को भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है और भारतीय जनता पार्टी ही ऐसे सभी समस्याओं का समाधान करेगी.वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में इन सभी मुद्दों को सदन के पटल पर प्रमुखता से रखा जाएगा.

बता दे कि सहायक पुलिसकर्मी जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों ही शामिल है और वे लोग अपने छोटे बच्चों के साथ धरना दे रहे हैं.वहीं पुलिस कर्मियों ने अपने तख्तियां पर “विस्तार नहीं समाधान चाहिए”, “नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के साथ न्याय करो”, “सहायक पुलिसकर्मियों को आरक्षी में बहाल करो”, छत्तीसगढ़ की तर्ज पर सहायक पुलिस कर्मियों को स्थायीकरण करो”जैसे नारे लिखे हुए थे हैं.फिलहाल सभी सहायक पुलिसकर्मी धरना स्थल पर डटे हुए हैं.

8 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off