सांप ने काटा तो युवक उसे लेकर पहुंचा अस्पताल, अंधविश्वास ने ली जान

 

Bihar:कटिहार में एक युवक के अजीबोगरीब फैसले के कारण युवक को अपनी जान गवानी पड़ गई। मामला कटिहार के आजमनगर का है , जहां युवक को काम करने के दौरान साँप ने काट लिया।

बताया जा रहा है कि युवक को काम के दौरान महानंदा नदी किनारे एक जहरीले सांप ने युवक को डंस लिया  सांप को देखकर युवक काफी आक्रोश हो गया और सांप  को जिंदा पड़कर एक डब्बे में भर लिया। इसके बाद युवक ने  सांप के साथ कटिहार के आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया। जहां जिंदा सांप को देखकर चिकित्सक भी दंग रह गए।वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग भी उस सांप को देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान युवक से जब सांप को लाने का कारण  पूछा गया तो उसने बताया कि अगर वह सांप लेकर नहीं आते और चिकित्सक उनसे पूछते कि कौन सांप डसा है, तो क्या बताते इसलिए वह सांप को पकड़कर ही लेकर आए। ताकि सांप को देखकर चिकित्सक उनका इलाज करें। वही सांप के साथ युवक इलाज के लिए पहुंचा था और इसकी चर्चा पूरे अस्पताल में हो रही है।

 

बता दें कि इलाज के दौरान सर्पदंश से पीड़ित युवक को परिजन उसे आजमनगर अस्पताल से इलाज के दौरान वैद,नीम हकीम के पास ले गए इस दौरान उसे हकीम द्वारा घंटे तक उसे नीम के पत्ते से झाड़ फूंक किया गया।लेकिन, उसकी तबियत बिगड़ती चली गई। पुनः पीड़ित युवक के परिजन उसे आजमनगर  स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

 

 

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off