सांसद को मिला धमकी भरा मैसेज, भाजपा ने उठा दिया हेमंत सरकार पर सवाल कहा-जंगलराज फिर से जा रहा दोहराया

Jharkhand:राँची लोक सभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ को राँची के कांके क्षेत्र से दो साल बाद एक धमकी भरा हुआ मैसेज मिला है इसमें लिखा हुआ है कि सांसद संजय सेठ 50 लाख रुपया दीजिए वर्ना जान से हाथ धो जाना पड़ेगा

वहीं यह मामला तूल पकड़ने लगा है झारखंड और दिल्ली पुलिस मिलकर पूरे मामले की जाँच कर रही है.
इस मामले पर अब भाजपा ने हेमंत सरकार पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री को धमकी मिल सकती है तो आम व्यक्ति कितने सुरक्षित हो सकते है. झारखंड में दोबारा जंगलराज दोहराने जा रहा है.

8 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off