Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
साइबर ठगी की शिकार महिला ने जनता दरबार में लगाई गुहार, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिया न्याय का भरोसा
रांची: कांग्रेस दफ़्तर में आयोजित जनता दरबार में सोमवार को कई फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इसी दौरान एक ऐसी महिला भी आई, जिसने अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई। वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी थी और ठगों ने उनसे 12 लाख रुपये हड़प लिए थे।
महिला रोते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के पास पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। उसने बताया कि कैसे एक ऑनलाइन जालसाजी के तहत उसके बैंक खाते से लाखों रुपये गायब हो गए। यह सुनकर मंत्री तिर्की ने न केवल गहरी संवेदना जताई, बल्कि तत्काल अधिकारियों से संपर्क कर उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लेनदेन से सतर्क रहें और तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।
जनता दरबार में मौजूद लोगों ने मंत्री की तत्परता की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से आम जनता को अपनी आवाज़ उठाने का मंच मिलता है।