सिद्धू मूसेवाला (sidhu moosewala) के पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकलेगी उनकी अंतिम यात्रा

कुछ देर में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (sidhu moosewala) की अंतिम यात्रा निकलने वाली है। उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा है। मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके पंसदीदा 5911 ट्रैक्टर पर निकाली जाएगी। मूसेवाला की मौत से उनके परिजन पूरी तरह से टूट गए हैं। उनका शव गांव पहुंचने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह बेटे को दुलार कर रहे हैं।

सिद्धू के पिता ही नहीं मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है। सिद्धू मूसेवाला अपनी मां के काफी करीब थे। सिद्धू मसूेवाला का अंतिम संस्कार उनके घर के ही पास एक खाली खेत में किया जाएगा। यूट्यूब स्टार और कैनेडियन कॉमेडियन लिली सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी है। अपने पोस्ट में लिखा, बिल्कुल तोड़ने वाली और अपसेट करने वाली खबर। पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के यंग लैजेड को मार दिया गया।

पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला को बीते रविवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस वक्त ये घटना घटित हुई उस वक्त मूसेवाला अपने दोस्तों के साथ कार से अपनी बीमार मौसी को देखने के लिए जा रहे थे। जब हमलावरों ने सिंगर और उनके 2 दोस्तों पर 20 से अधिक राउंड फायर किए। तो उनके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि मूसेवाला को सात-आठ गोलियां लगीं। उन्होंने भी अपने बचाव में दो फायर किए थे लेकिन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। मूसेवाला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

गाड़ी में पांच लोगों के बैठने की जगह नहीं थी इसलिए सिद्धू मूसेवाला ने अपने सुरक्षा कर्मियों को साथ में नहीं बैठाया था।ऐसा लग रहा है कि जैसे कि हमलावर को पहले से ही मालूम था कि मसूेवाला सुरक्षा कर्मियों के साथ नहीं है। मूसेवाला की उम्र 29 साल ही थी। वो पंजाब के मशहूर सिंगर थे।

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off