Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
सीएम नीतीश कुमार ने छठ घाट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया कई दिशा निर्देश
बिहार:बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठपूजा की तैयारी शुरू हो गई है। पर्व में छठव्रतियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना गंगा नदी में छठ घाटों का निरीक्षण किया है। उन्होंने स्टीमर से दीघा क नासरीगंज घाट से कंगन घाट तक विभिन्न गंगा घाटों का जायजा लिया है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी ना हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। छठ व्रतियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखें। छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छठ घाटों का निर्माण करें। गंगा नदी के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुये सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखें। छठ घाटों के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बैरिकेडिंग कराएं। पहुंच पथ एवं गंगा नदी के किनारे सड़कों के पास भी छठ व्रतियों के सुचारू आवागमन हेतू बैरिकेडिंग कराएं। यह भी सुनिश्चित करें कि व्रतियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनको हर प्रकार की सहूलियत मिले।छठघाटों निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,नगर विकास मंत्री के अलावा बिहार सरकार के कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा जिला प्रशासन द्वारा अच्छे से तैयारी की जा रही है। जो भी लोग पूजा करने आयेगे उन्हें पूजा करने ने परेशानी नहीं होगी। निरीक्षण करने आए है सब कुछ हो रहा है। जो कमी है उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।