Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
सीएम नीतीश ने पटना जिले के नए कलेक्ट्रेट भवन का किया उद्घाटन, एक ही बिल्डिंग में 39 विभागों का संचालन होगा
Bihar: पटना वासियों को लंबे समय से नए कलेक्ट्रेट भवन का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनावासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने पटना जिले के नए समाहरणालय भवन का उद्घाटन किया है। आज से यह नया भवन अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इस नए भवन के बन जाने से अब जिला प्रशासन के कामकाज में तेजी आएगी। मिली जानकारी के अनुसार इस नए भवन में जिला प्रशासन के सभी 39 विभाग एक ही छत के नीचे होंगे। जिससे आम लोगों को एक ही जगह पर अपनी सभी समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। सबसे अधिक आम लोगों से जुड़े कार्यालयों को पहले मंजिल पर शिफ्ट किया गया है। ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। पांच फ्लोर वाले भवन के सबसे ऊपरी मंजिल पर जिलाधिकारी का ऑफिस रखा गया है। सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश द्वार होगा।परिसर में एक केंद्रीय हरित पब्लिक प्लाजा भी बनाया गया है।पिछले काफी समय से डीएम कार्यालय हिंदी भवन में चल रहा था।