सीबीआई टीम की बड़ी कारवाई,पेपर लीक मामले में एक और हुई गिऱफ्तारी

 

JHARKHND:NEET परीक्षा में हुए गड़बड़ी को लेकर सीबीआई की बड़ी कार्रवाई सामने आई है.दरअसल टीम को परिक्षा में हुए गड़बडी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. सीबीआई की टीम ने बुधवार को धनबाद से नीट-यूजी पेपर लीक मामले में अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया हैं.बताया जा रहा है कि पेपर लीक मामले में आरोपी अमन की मुख्य भागीदारी रही हैं.परिक्षा में हुई गड़बड़ी मामले में सीबीआई की यह सातवीं गिरफ्तारी हैं.

झारखंड से अब तक 4 लोगों की हुई गिरफ्तारी

दरअसल इस मामले में सीबीआई ने झारखंड से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, टीम ने बीते 29 जून को हजारीबाग से जमालुद्दीन, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल , वाइस प्रिंसिपल और आज धनबाद से मुख्य साजिशकर्ता अमन सिंह को गिरफ्तार किया हैं.

 

धनबाद के कई इलांको में की गई छापेमारी

मिली जानकारी के अनुसार परिक्षा में हुए गड़बड़ी मामले में जांच कर रही सीबीआइ टीम बुधवार के सुबह धनबाद पहुंची. जिसके बाद टीम द्वारा सरायढेला और  गोविंदपुर थाना क्षेत्र के इलाकों में छापामारी किया गया वहीं इस बीच . सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर से अमन सिंह को गिरफ्तार किया है. लेकिन उसका सहयोगी बंटी वहां से भाग निकला. हालांकि सीबीआई ने उसकी एसयूवी गाड़ी जब्त कर गाड़ी को धनबाद सीबीआई ऑफिस में रख दिया हैं.सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि  अमन सिंह का सबंध हजारीबाग गैंग से है. अमन और बंटी भी उसी गैंग के लिए काम करते थे.

8 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off