सीवान में खुलेआम इंडियन बैंक से 22 लाख रुपये की लूट, बैंककर्मियों को बंधक बनाकर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

सीवान : बिहार के सीवान जिले से लूटपाट की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर 20 लाख रुपये लूट लिए। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह पांच-छह अपराधी बंदूक लेकर राजेंद्र चौक में स्थित इंडियन बैंक में घुसे। बैंक में प्रवेश करते ही अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद वो लोग बैंक से 22 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

10 मिनट के भीतर अपराधियों ने इसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पांच-छह की संख्या में आए अपराधी हॉफ पैंट पहनकर और मुंह पर मास्क लगाकर बैंक में घुसे थे। हर दिन की तरह सोमवार को भी बैंक कर्मचारी बैंक में थे और अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। अचानक से पांच-छह लोग बंदूक लेकर बैंक में बेधड़क घुस आए। जितनी देर में बैंक कर्मचारी कुछ समझ पाते उतनी देर में अपराधियों ने उन्हें बंधक बना दिया और सारी रकम उड़ाकर मौके से फरार हो गए। लूटपाट में शामिल अपराधियों की उम्र करीब 18 से 25 साल के बीच बतायी जा रही है।

बाद में पुलिस को ये जानकारी प्राप्त हुई। अब पुलिस इस वारदात की जांच कर रही है।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off