Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Jharkhand:सुप्रीम कोर्ट की ओर से ST और SC क्रीमी लेयर को आरक्षण से बाहर कर देने पर पूरे देश में इसका विरोध किया जा रहा है। इस कड़ी में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से 21 अगस्त को भारत बंद करने का ऐलान किया गया है। वहीं झारखंड के झामुमो ने भी भारत बंद का समर्थन किया है।
दरअसल 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण को लेकर एक अहम फैसला किया गया, जहां सुप्रीम कोर्ट की ओर से ST और SC के क्रीमी लेयर को आरक्षण से बाहर कर दिया हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के ST समूह के भीतर sub- category को बनाने की अनुमति देते हुए कहां कि ,आरक्षण की प्राथमिकता उन्हें मिलनी चाहिए जिन्हें इसकी जरूरत हो।
वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरे देश में इसका विरोध किया जा रहा है, कोर्ट के इस फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर पूरे देश भर में सोशल मीडिया के जरिए तरह-तरह के मुहिम भी चलाए गए हैं, वहीं इसी आधार पर 21 अगस्त को फैसले को वापस लेने के लिए भारत बंद करने का ऐलान किया गया है।
इधर, भारत बंद ऐलान के बाद झारखंड की प्रशासन भी अलर्ट हो गई है। दरअसल कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह होने वाली दंगा पर रोक लगाने और उसे निपटने के लिए प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। सभी जिला के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया है।