सोशल मीडिया पर बना अपराधी ग्रुप, युवकों साथ मारपीट करने पर हुआ मामले का खुलासा 

RAMGARH:रामगढ़ में कुछ स्कूली छात्रों ने अपना एक क्रिमिनल ग्रुप बना लिया है.दरअसल इन छात्रों ने सोशल मीडिया में अपना ग्रुप बना लिया हैं.ये वैसे छात्रों का गैंग है जो घर से स्कूल जाते लेकिन स्कूल नहीं पहुंचते हैं. बता दे कि लगातार इस गैंग के खिलाफ शिकायते आ रही थी कि ये हर नशे में लोगों के साथ मारपीट करते है.हालांकि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब इस गैंग ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के जारा टोला के एक युवकों की जमकर पिटाई की जिसके बाद अपनी शिकायत लेकर युवक स्थानीय पुलिस थाना पहुंचा, जहां इस जांच में पता चला कि इस गैंग का नाम डोमिनिक क्रिमिनल है.

युवक के रोकने पर छात्रों ने कर दी पिटाई

दरअसल, कुछ दिनों से रामगढ़ के जारा टोला में इस गैंग का आतंक बढ़ गया है ये छात्र घर से निकलने के बाद गांव में नशा करते लेकिन जब स्थानीय युवकों ने इस गैंग को नशा करने से रोका तो युवकों के लिए यह महंगा पड़ गया.जानकारी के अनुसार बता दे कि जैसे ही युवकों ने उन्हें नशा करने से रोका तो पूरा गैंग उन पर टूट पड़ा और लोहे की रॉड से उन पर हमला करने लगें. जिसके बाद सभी युवक गंभीर रुप से घायल हो गए.वहीं मार पिट होता देख जब मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे स्कूली छात्र वहां से भाग निकले.

सोशल मीडिया पर बन गया आपराधिक ग्रुप

वहीं कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि शहर के कई मोहल्ले के स्कूली छात्रों ने इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर एक नया आपराधिक ग्रुप बना कर उसका नाम डोमिनिक क्रिमिनल गैंग रखा है. इस घटना की सुचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच करने लगी. इस बीच घटना स्थल पर मौजूद छात्रों के बैग को चेक करने पर कॉपी किताब के अलावा आईडी कार्ड हथियार बरामद किए हैं.हालांकि इस मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर इंस्टाग्राम आईडी की मदद से डोमिनिक क्रिमिनल गैंग की पहचान कर रही है.

नशा करने छात्र जाते थे ग्रामीण इलाके

वहीं गांव के एक युवक ने बताया कि हर दिन गांव में आकर कुछ छात्र नशा करते है, लेकिन इसका विरोध करने पर उन लोगों द्वारा गाली और जान से मारने की धमकी दी जाती हैं. युवकों ने बताया कि जब कड़ाई के साथ उन छात्रों विरोध किया गया तो वे लोगों ने गांव के तीनों युवक की पिटाई कर दी, जिसमें युवक पूरा तरह घायल हो गए. उन्होंने बताया कि नशा करने वाले छात्र काफी आक्रोशित थे.

छात्रों के बैग से पाए गए आपत्तिजनक सामान

इस मामले को लेकर रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि इस घटना की सूचना के बाद मामले की जांच में यह पता चला कि यह नशेड़ी युवकों का गिरोह है.उन्होंने बताया कि छात्रों के बैग से कई आपत्तिजनक सामान मिले. हालांकि इस मामले पर केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि छात्रों के स्कूल बैग के साथ आइडी कार्ड और हथियार बरामद किए गए हैं.

63 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off