Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
हंगरी की विवियाना बनी अर्चना, बिहार के युवक के साथ रचाया शादी
छपरा जिले के रहने वाले अमन कुमार हंगरी में होटल मैनेजमेंट और शिप मैनेजमेंट का जॉब करता था। इस बीच अमन को हंगरी की रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया,
Bihar:छपरा के लड़के को सात समुंदर पार रहने वाली लड़की से प्यार हो गया।कहा जाता है कि प्यार को कोई दीवार रोक नहीं सकती,दो प्यार करने वालों को समाज और परिवार कभी डरा नहीं सकता। ऐसा एक मामला बिहार के छपरा जिला से सामने आया है जहां युवक ने हंगरी की रहने वाली युवती से शादी कर लिया।
पटना में हुई दोनों की शादी
दरअसल छपरा जिले के रहने वाले अमन कुमार हंगरी में होटल मैनेजमेंट और शिप मैनेजमेंट का जॉब करता था। इस बीच अमन को हंगरी की रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया, प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने साथ में जीने और करने की कसमें खाई और सात बंधन में बन गए। दोनों की शादी परिवार वालों ने पटना में करवाई।
लड़की का नामांकरण अर्चना सिंह किया गया
बता दे कि पूरे रीति रिवाज के साथ अमन के परिजनों ने दोनों की शादी करवा दी इस बीच लड़की का नामांकरण अर्चना सिंह किया गया।यह शादी पूरे बिहार में चर्चा में है।
4 साल से जानते थे एक दुसरे को
अपनी लव स्टोरी को बताते हुए अमन ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग है और अर्चना को भारतीय संस्कृति में बेहद रूचि है। उन्होंने बताया कि अर्चना चाहती थी कि भारत में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हो और इसी वजह से वह अपने परिवार के संग पटना आ गई। बिहार आने के बाद मटकोर हल्दी मरवा जैसे सभी कार्यक्रमों का आयोजन कर लड़की के परिजनों ने भाग लिया और फिर उनके दरवाजे पर बारात आई पूरी रीती रिवाज के साथ शादी की रश्म हुई जो हिंदू विवाह में होता हैं।
परिवार वाले नहीं चाहते थे ये शादी
अमन ने बताया कि उनके माता-पिता इस विवाह से खुश नहीं थे वह नहीं चाहते थे कि मैं यह शादी करू। अमन ने बताया कि उसे अपनी प्रेमिका करना नामांकन पड़ा और वह अर्चना बन गई।इसके बाद परिवार वालों ने इसमें सहमति जताई और वह शादी के लिए मान गए।अमन ने बताया कि शुरुआती दौर में परिवार वाले शादी के लिए नहीं मान रहे थे। इसके बाद हमने काफी कोशिश की और फिर बाद में वह सभी लोग मान गए। अमन ने बताया कि इन सब के बाद सभी परिवार वालों ने मिलकर यह निर्णय लिया की शादी बिहार में हिंदू धर्म के अनुसार ही होगी।