Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
हाय रे सरकारी स्वास्थ व्यवस्था: गर्भवती महिला को नहीं मिला एंबुलेंस तो ठेले से पहुंची अस्पताल,डिलिवरी के बाद भी ठेले से नवजात के साथ गई घर
Bihar:सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है। लेकिन व्यवस्थाओं को पलीता लगाने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
दरअसल कैमूर जिले के रामगढ़ रेफरल अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जो बिहार के सिस्टम पर ही सवाल खड़ा कर रहा है। बता दें कि रामगढ़ बाजार की रहने वाले सुरेन्द्र मुसहर की गर्भवती पत्नी गुड़िया देवी को अस्पताल पहुंचने के लिए जब एंबुलेंस नहीं मिला तो ठेले से ही अपने पति के साथ अस्पताल पहुंच गई। जहां डिलीवरी के बाद भी महिला को एंबुलेंस नहीं मिला तो नवजात को गोद में लेकर अपने परिवार के साथ ठेले से ही घर वापस गई।
वहीं इस पूरे मामले में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले की स्वत जांच करुंगा, कि किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ जिला पदाधिकारी को भी मामले की जानकारी देंगे और मामले में जांच की जाएगी।