Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
हिमाचल प्रदेश में 70 फीसदी मतदान
हिमाचल प्रदेश असेंबली चुनाव में 70 फीसदी पोलिंग होने का अनुमान है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अभी तक 67.46 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि मतदान का फाइनल प्रतिशत आने का इंतजार है। राज्य में 2017 में 74.6 फीसदी वोटिंग हुई थी। हिमाचल प्रदेश में चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
शिमला में 67.22, सोलन 68.48, बिलासपुर 65.72, मंडी 74 , हमीरपुर 65.21, ऊना 67.67, कांगड़ा 65.16, चंबा 68.21, कुल्लू 64.59, लाहौल-स्पीति 67.50, सिरमौर 72.79 और किन्नौर में 70 फीसदी मतदान हुआ है।
प्रदेश में 5:00 बजे तक 66.09 फीसदी मतदान हुआ है। शिमला में अभी तक 66.21, सोलन 68.48, बिलासपुर 65.72, मंडी 66.85, हमीरपुर 64.74, ऊना 67.67, कांगड़ा 64.07, चंबा 63.09, कुल्लू 64.59, लाहौल-स्पीति 67.50, सिरमौर 72.79 और किन्नौर में 62 फीसदी मतदान हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश भर में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में लोगों ने वोटिंग की।
विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है। टशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है। यहां कुल 52 मतदाता हैं। सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने दफ्तर पहुंचने से पहले मैहली में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मतदान किया। गर्ग ने कहा कि प्रदेश में कहीं से भी मतदान के दौरान फिलहाल गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं आई है। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दलीप नेगी ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया। चुनाव विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बारी-बारी से मतदान के लिए भेजा जाता रहा।
शिमला में दोपहर तीन बजे तक 55.56, सोलन 54.14, बिलासपुर 54.14, मंडी 58.90, हमीरपुर 55.60, ऊना 58.11, कांगड़ा 54.21, चंबा 46.00, कुल्लू 58.88 और किन्नौर में 55.30 फीसदी मतदान हुआ है।
हिमाचल में दोपहर तीन बजे तक 55.65 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों में शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे। लाहौल-स्पीति में दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा 62.75 फीसदी मतदान हुआ है। सिरमौर में 60.38 फीसदी मतदान हुआ है।
सोलन जिले के दून में विलांवली बूथ 82-83 पर मतदाताओं ने पर्यवेक्षक के सामने नारेबाजी की। मतदाताओं ने आरोप लगाया कि यहां पर ईवीएम मशीन काफी धीमी गति से चल रही है। लोग सुबह आठ बजे से खड़े है और दोपहर एक बजे तक नंबर नहीं आया है। कुनिहार की कोठी पंचायत के नम्होल बूथ पर भी लोगों ने ऐसे ही आरोप लगाए।