Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
हेमंत की सरकार ने जीता विश्वास मत, पक्ष में पड़े 45 वोट और विपक्ष में 0 वोट
हेमंत की सरकार ने जीता विश्वास मत, पक्ष में पड़े 45 वोट और विपक्ष में 0 वोट
Jharkhnad:झारखंड विधानसभा में हो रहें विशेष सत्र में हेमंत सोरेन की सरकार ने विश्वास मत जीत लिया है बता दे कि सरकार के पक्ष में 45 विधायकों की वोट आई है और विपक्ष में शून्य वोट पड़े हैं। विश्वास मत हासिल करने के बाद सदन की कार्रवाई अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है।
बता दे कि विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी को बहस करने के लिए कहा इस दौरान अमर बावरी ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है इस सरकार में झारखंड में बस लूट की हुई है। सरकार की ओर से आदिवासियों को लगातार टारगेट किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह सरकार अब सत्ता में रहती है तो आदिवासी नहीं बचेंगे।
हेमंत सरकार कर रही युवाओं के साथ खिलवाड़
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर कई तंज और उनसे कई सवाल भी किए।उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार कह रही है, कि वह लोगों को पेंशन दे रही है। लेकिन पिछले कई महीनो से बुजुर्गों को पेंशन ही नहीं मिली है, ग्रीन कार्ड धारकों को 11 महीनो से राशन नहीं मिल रही है। इधर युवाओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है सरकार नौकरी बेच रही है और परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक करवा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सभी को आदिवासियो के लिए सोचना चाहिए
इस बीच चंपाई सोरेन ने कहा कि मैंने 5 महीने तक झारखंड में सरकार चलाया है,जिस कारण मुझे लोकतंत्र में पार्टी और गठबंधन की बात माननी होती है। उन्होंने कहा कि झारखंड में अब तक सभी दलों ने बारी बारी शासन किया लेकिन किसी ने आदिवासियों के लिए नहीं सोचा। आदिवासियों की हालत दिन पर दिन बदलती जा रही है। इसलिए हमें एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने के बजाय आदिवासियों के लिए कुछ सोचना चाहिए।