Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार , जानिए शपथ ग्रहण समारोह में कौन होंगे शामिल !
रांची : हेमंत कैबिनेट विस्तार पर अब विराम लग चूका है। बता दे कि 5 दिसंबर को राजभवन के बिरसा मंडप में दोपहर 12:30 बजे से मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी राजभवन में शुरू हो गई हैं। दरअसल कैबिनेट विस्तार को लेकर वीआईपी के साथ कई गेस्ट के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
इधर, हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी 11 मंत्री एक साथ शपथ लेंगे। इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर JMM के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सौहार्दपूर्ण तरीके से मंत्रिमंडल का गठन किया जा रहा हैँ। जहां हर प्रमंडल को उनका प्रतिनिधित्व मिलेगा। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस का कहना हैँ कि 5 दिसंबर को मंत्रिमंडल शपथ के लिए राज्यपाल से समय मांगा गया है।
इन सब के बीच अगर बात कि जाये तो इस शपथ ग्रहण समारोह में सी एम हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। उनमें, झामुमो से मथुरा महतो, समीर मोहंती, हफीजुल हसन, लुईस मरांडी, सुदिव्य सोनू, कांग्रेस से दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, डॉ. रामेश्वर उरांव, राजद से सुरेश पासवान शामिल हैं। झामुमो से दीपक बिरुआ या रामदास सोरेन के मंत्री बनने की संभावना है। वहीं कांग्रेस कोटे से जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का नाम चर्चा में है।